कोंच(जालौन)कोंच कोतवाली के ग्राम दिरावटी निबासी लालजी गुरूवार को कोंच में कुछ जरुरी सामान लेने के लिये बाजार आये हुये थे उन्होंने रामगंज स्थित राठौर किराना स्टोर पर जाकर जरुरी सामान लेने के लिये पर्चा दिया और अपनी जेब में रखे 12हजार 9 सौ जब निकलना चाहे तो जेब खाली मिली इससे लालजी हड़बड़ा गए और दुकान के आस पास खोजबीन करने लगे और रुपये के बाबत दुकान दार राममोहन से बात करने लगे रुपये जाने की खबर सुनकर आस पास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और रुपये जाने को लेकर चर्चा करने लगे परेशान लालजी ने 100नम्वर डायल करके पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची पुलिस ने लालजी को अपने साथ लेकर किराना स्टोर में लगे सी सी टी बी कैमरे की फुटेज देखी और चोर का पता लगाने का प्रयास किया हलाकि चोर का तो पता नहीं चला लेकिन पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है लालजी गाँव दिरावटी में एक परचून की दुकान किये हुये है और अधिकाँश समय राठौर किराना स्टोर से ही सौदा खरीदने आया जाता है
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन