कोंच(जालौन)बीते मंगलवार और बुधवार को आई तेज आंधी और पानी से किसानों की खेतो में रखी फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिस कारण किसान बुरी तरह से बर्बाद हो गए और उनके लिए साल भर खाने का संकट उत्पन्न हो गया मिली जानकारी में बीते मंगलवार और बुधवार को मौसम के अचानक करवट लेने के बाद आई तेज आंधी और पानी से किसानों की फसलों पर भारी नुकसान की खबर है कैलिया और नदीगांव क्षेत्र में इस आंधी तूफान बारिश से खजूरी भखरौल गिदवासा सजैरा अर्जुनपूरा कैमरा वावली ऐवरा सिंगपुरा लाड़ूपूरा सहित कोंच के तमाम गांवो में बारिश से फसले भींग गई और काफी नुकसान हुआ है इस नुकसान को लेकर गांव में किसानों के घरों में भारी मातम पसरा है और उनके घरों के चूल्हे तक नही जले भगवान की कृपा न हो तो किसान मरने पर विवश है वही भारी तबाही के बाद किसान बुरी तरह से परेशान नजर आ रहा हैं क्योंकि अधिकांश गेंहू की फसले खेतो में पकी खड़ी हुई है मौसम में अचानक बदलाव के कारण फसले नीचे बिछ गई है हालत यही रही तो आने वाले समय मे किसान भूखों मरने के लिए विवश होगा फिलहाल यहाँ फसलों को पचास प्रतिशत नुकसान हुआ है प्रशासन को इनका सही सही सर्वे कराकर सारी रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जानी चाहिए तभी किसान को कुछ सरकारी सहायता मिल सकेगी।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन