भदोही- नगर पालिका परिषद भदोही के ऑफिस में नपा सफाई कर्मी ने जान लेवा हमला किया। गरुवार को भदोही नगर पालिका के ऑफिस में अधिशासी अधिकारी पूर्णिमा व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल अधिकारियों कर्मचारियों संग मीटिंग कर रहे थे तभी नगर पालिका परिषद भदोही मे कार्यरत कमल लाल पुत्र स्व.मुन्ना जाकिर पुत्र जवाहिर डोम जवाहिर पुत्र कमल लाल शराब के धुत में बंद आफिस के दरवाजे को तोड़ते हुए हमलावर हो गया। देखते ही देखते नपा आफिस में अफरा तफरी का माहौल हो गया।कमल लाल अपने साथियों संग नगर पालिका के एकाउंटेंट कमलेश वर्मा व मीटिंग में बैठे अन्य लोगो के ऊपर भी हमलावर हो गए। हमलावर में वर्मा जी के हांथ में चोट आई। शोर शराबा सुन नपा के अन्य कर्मचारी आफिस की तरफ दौड़े भागे और किसी तरह से मीटिंग हाल में पहुंच कर लोगो की जान बचाई गई और हमलावरों को एक कमरे में बंद कर डायल 100 को फोन कर बुलाया गया। घटना की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नपा में कार्यरत कमल लाल को त्वरित सस्पेंड कर दिया गया और संविदा पर कार्य कर रहे जाकिर व राहुल को सेवा मुक्त कर दिया गया। घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय मय हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं हमलावरों के खिलाफ नापा के सफाई इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ठाकुर की तरफ से मुकदमा दर्ज कराई गई। इधर घटना की खबर नगर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते नगर पालिका परिषद भदोही में सभासद गुलाम संजरी हसीब खान इरशाद उर्फ गुड्डू हन्नान अंसारी सुजीत यादव राकेश ग़ांधी पहुंच कर जानकारी ली।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी