बरेली। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं ‘‘सीसीसी‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना गत वित्तीय वर्ष आंनलाइन संचालित है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत ‘‘ओ‘‘ लेवल एवं ‘‘सीसीसी‘‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक नवीन एवं पुरानी संस्थाओं द्वारा विभागीय वेबसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिए गए लिंक पर दिनांक 21 जून से 26 जून 2020 तक आंनलाइन किया जाना एवं मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढ़ांचे का विवरण अपलोड करने के साथ हार्डकापी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, 10 वां तल इन्दिरा भवन, आशोक मार्ग, उ.प्र. लखनऊ तथा सम्बन्धित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, कक्ष सं0 17 विकास भवन, बरेली में दिनांक 26.06.2020 की सायं 05ः00 बजे तक उपलब्ध कराया जाना है, इसके उपरान्त ही आवेदन पत्र पूर्ण माना जाएगा। इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाले युवक और युवतियों का ही चयन किया जाएगा। एक लाख तक की आय सीमा वाले ही पात्र होंगे। कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए योग्यता इंटर होगी। प्रशिक्षार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। किसी भी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षण में ओ लेवल कंप्यूटर का समय एक वर्ष और ट्रिपल सी प्रशिक्षण का समय तीन माह का होगा।।
बरेली से कपिल यादव