शाहजहांपुर- लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद जिले में कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रतिदन कोरोना संक्रमित मिलने के नए मामले सामने आ रहे। बीते शुक्रवार की शाम एक अधिवक्ता में कोरोना कि पुष्टि हुई थीं। अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर से अन्य अधिवक्ताओं में हड़कम्प मच गया है। वहीं जिला जज के निर्देश पर न्यायालय परिसर को 24 घण्टो के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार को एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में नगर निगम की टीम द्वारा दवा का छिड़काव कर न्यायालय परिसर व उसके आस पास के इलाके को सेनेटाइज किया गया है।
अंकित कुमार शर्मा