बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अनलॉक वन में बिना रोस्टर के दुकान खोलने की शिकायतें मिलने के बाद शुक्रवार को एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र व सीओ जगमोहन सिंह बुटोला ने कस्बे के बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का पता लगते ही अनेक दुकानदारों ने तुरंत ही अपनी दुकानें बंद कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ दुकानदार बिना रोस्टर के दुकान खोलकर बैठे थे। कुछ दुकानदारों के एसडीएम के आदेश पर चालान काटे गए।इसके अलावा कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस लोगों से सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। बाजारों और गली-मोहल्लों में दुकानदार व आम लोग भी नियम तोड़ रहे हैं। कस्बे में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो के पुलिस ने चालान काटे।उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने कहा कि जो व्यापारी रोस्टर के अनुसार पालन नही करता है तो तत्काल चालान काटे जाएं। इसके साथ ही पुलिस को भी निर्देश दिया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। इस दौरान थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव, चौकी इंचार्ज सतेन्द्र कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, तेजवीर कुमार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव