हरिद्वार – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि देशभर में सामाजिक न्याय ज्वलंत मुद्दा है। कमजोर तबका डरा सहमा हुआ है। भारत बंद के दौरान उत्तराखंड में दलितों के ऊपर दर्ज किए गए मुकदमे वापिस लेने की मांग को लेकर सरकार पर दवाब बनाया जाएगा। बृहस्पतिवार को ग्राम जियापोता अंबेडकर मूर्ति परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओं के साथ एक दिवसीय मोन उपवास कर भजन कीर्तन किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म व जात पात की राजनीति से ऊपर उठकर हमेशा ही सर्व समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चली है। उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेकनें का काम कर रही है। धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। दलितों के विकास को लेकर कोई भी निति कारगर नहीं हुई। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जात पात व धर्म का भेदभाव लगातार देश भर में फैलाया जा रहा है। लोगों को बांटने के प्रयास किए जा रहे है। दलितों के नाम पर भाजपा ओछी राजनीति करने पर उतारू है।उपवास कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री अमर सिंह जय राम जी मास्टर जी एडवोकेट रमेश प्रधान जी राव शेर मोहम्मद साहब कृष्णपाल मुखिया जी किरण सिंह संतोष चौहान जी बिना कपूर जी मनीष कर्णवाल जी धर्मेंद्र चौहान जी नाथूराम जी जसवंत चौहान जी मूर्ति देवी अवधेश चौहान उप प्रधान अजीतपुर बालचंद जी पूर्व प्रधान ग्राम जियापोता बाबूराम ,चरण सिंह , गुलाब ,पवन , प्रदीप , राजू अंबेडकर पार्क समिति अध्यक्ष मोहित गुरु रविदास मंदिर कमेटी अध्यक्ष पंकज महामंत्री गुरु रविदास मंदिर समिति , अमित गौतम , पंकज महामंत्री , विकास अरुण , गुलाब , सागर , सुभाष सोनू , जगपाल , भरत , प्रदीप अमन , सचिन जियापोता, लोकेश अजीतपुर।
-तसलीम अहमद, हरिद्वार