सतपुली/पौड़ी गढ़वाल – यूँ तो सतपुली नगर पंचायत के सभी लोग कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सेनेटाइज मास्क आदि बॉट रहे हैं और सभी निवासियों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं लेकिन एक कर्मचारी कुछ अलग सा है जिनका नाम है गौड जी और दौड़ जी हम ऐसा इसलिये कह रहे हैं कि इस कर्मचारी का पूरा दिन व्यवस्था बनाने में ही लग जाता है आज इस महामारी में इंसानों को तो सब पूछ रहे हैं लेकिन बेजुबान जानवरो को लोग घर के गेट से ही भगा लेते हैं
आज देखा जा रहा है कि शहरों में सफाई कर्मचारियों, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग को सम्मानित कर रही है उनपर फूल वर्षा कर रही है लेकिन अब तक सतपुली के सफाई कर्मचारियो पुलिस को किसी ने सम्मानित नही किया सम्मानित करने से कर्मचारियों का हौसला बढ़ेगा आओ इन कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाये
जनप्रतिनिधि, नेता ,संगठन, व अन्य कई लोग बाजारों में लोगो की सहायता आदि कर रहे हैं लेकिन बेजुबान जानवरो मानसिक रोगियों को केवल गौड़ जी ढूढ़ते है शहर में गंदगी तो हरेक कर देता है नाक हरेक सिकोड़ता है पर ये सफाई कर्मचारी आपकी करी हुई गंदगी को अपने हाथों से उठाकर आपसे दूर करते हैं ताकि आप स्वस्थ रहे
अंतिम विकल्प न्यूज़ इस कर्मचारी को काफी पहले से वॉच करना शुरू किया था ये व्यक्ति बीमार जानवर , मानसिक रोगियों को ढूंढ ढूंढ कर भोजन करवाता है अभी कुछ दिन पहले की बात है कि एक कुत्ता लंगड़ा हो गया था जो कि एक होटल के नीचे लेटा हुआ था जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही थी पर हमने देखा कि गौड़ जी उस कुत्ते को भोजन खिला रहे थे ऐसा ही कुछ मानसिक रोगियों का भी है जो नगर की गलियों में पड़े रहते हैं उन्हें भी गौड़ जी ढूंढ कर भोजन उपलब्ध करा रहे थे
आप जब भी सतपुली आएं तो तो आपको गौड़ जी चौराहे ही मिल जाएंगे सब जगह नेता आदि ऐसे लोगों को सम्मानित कर रही है पर शायद इनकी नजर अभी गौड़ जी पर नही पड़ी है
हमे उम्मीद है कि अध्यक्षा नगर पंचायत सतपुली अपने सभी कर्मचरियो को जरूर सम्मानित करेंगीं।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट