पटना/बिहार- राज कम्प्लेक्स केरमा के सभागार में युवा राजद नेता -सह मुखिया प्रतिनिधि श्री शंकर कुशवाहा के द्वारा राष्ट्रपिता “महात्मा ज्योतिराव फूले” की जयंती बड़ी धूमधाम से मनायी गयी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले भारत के महान विचारक ,समाजसुधारक ,लेखक एवं क्रांतिकारी थे।
उन्होंने भारत में 1848 ई. में प्रथम विद्यालय खोले तथा बालिकाओं के लिए अध्यापिका नहीं मिली तो अपने पत्नी को शिक्षित करके प्रथम बालिका विद्यालय भी खोले एवं पत्नी “माता सावित्रीबाई फूले” को अध्यापिका का कार्य सौपा।
वे समाजिक भेदभाव ,छुआछूत ,जातिप्रथा,एवं समाजिक कुरीतियों के विरुद्ध हमेशा लड़ाई लड़ते रहे।
वे आज भी हम सभी भारतीयों के लिए पथ-प्रदर्शक एवं प्रेरणास्रोत है ।
ऐसे महान पुरोधा को कोटि -कोटि नमन।
मौके पर रमेश शर्मा ,अरविंद सिंह ,सुनील कुमार ,सुबोध कुमार ,लक्ष्मी कु.सिंह ,मो.आरिफ़ हुसैन ,शत्रुघन भगत ,सियाराम साह,मो.रज्जाक सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए ।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार