बरेली। भारतीय जनता पार्टी के बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ के कई गांवो का दौरा किया। इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए। उन्होंने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल एक वर्ष पूरा होना की जानकारी लोगों को दी। इस दौरान प्रधानमंत्री का संदेश लोगों को दिया। उन्होंने केंद्र की उपलब्धियों को बताया। इसके साथ ही सभी गांव वासियों को एक-एक गमछा भी वितरित किया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। इसके अलावा भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोरा के नेतृत्व मे महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने अपने क्षेत्र कुंवरपुर में जनसम्पर्क किया तथा प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल का एक बर्ष पूर्ण होने की कार्ययोजनाओं की जानकारी दी। इस भयानक महामारी से सम्पूर्ण भारतवर्ष को बचाने के लिए जो भी कार्य योजनाएं बनाई उसका आभार प्रकट किया। अमरीश कठेरिया ने बताया कि अपना बूथ सबसे मजबूत के साथ पूरे बरेली महानगर में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क में पूर्व महानगर मंत्री शिशुपाल कठेरिया, मढ़ीनाथ मण्डल अध्यक्ष जेपीएस पाल, पार्षद सौरभ सक्सेना, विशाल गुप्ता पंकज, आदेश सैनी, हरवंश सेठी, प्रेमपाल मौर्य एडवोकेट, पूरन लाल मौर्य एडवोकेट, राम बहादुर मौर्य आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव