बरेली। एसपी क्राइम के कोरोना पॉजिटिव मिलने की दूसरे दिन सोमवार को कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। अफसरों ने फरियादियों से दूरी बनाए रखी। डीआईजी के यहां आने वाले शिकायतकर्ताओं की शिकायत ले ली गई और फिर उन्हें कार्रवाई के लिए उनके थाना क्षेत्रों में भेज दिया गया जबकि एडीजी ऑफिस में बैठकर सुनवाई करते रहे लेकिन उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाकर फरियादियों को सुना। वहीं एसपी क्राइम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही उनको रात में ही इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। सोमवार की सुबह एसएसपी ऑफिस में तैनात पुलिस स्टाफ मास्क बांधकर ड्यूटी पर पहुंचा लेकिन वहां एसपी क्राइम की कोई जगह कोई भी अफसर सुनवाई के लिए नहीं गया। एसपी क्राइम की पेशी का स्टाफ भी नदारद रहा दोपहर एक बजे तक वहां तैनात तमाम पुलिसकर्मी भी चले गए।।
बरेली से कपिल यादव