जान जोखिम में डाल निकाल रहे रुपये, नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे की बैंकों में सामाजिक दूरी का पालन तमाम हिदायतों के बाद नहीं हो पा रहा है। लोग बैंक खुलते ही भीड़ की शक्ल में एकत्र हो जाते हैं। खाते से रुपये निकालने को बैंकों के बाहर लगने वाली लंबी लाइनों की भीड़ में सामाजिक दूरी का पालन नही हो रहा है। खाते से रुपये निकालने के लिए अपनी जान तक को दांव पर लगा रहे हैं। बैंकों बाहर सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए बैंक प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की है। सोमवार को कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की चौकी के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा खुलने से पहले ही लोग बैंक के बाहर जमा हो गए। जैसे ही बैंक खुला अंदर जाने के लिए लोग जमकर धक्का मुक्की करने लगे। लाइन में लगे लोगों ने सामाजिक दूरी को तार तार कर दिया। बैंकों के एक सामने महज चंद कदम पर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी और बैंक के सुरक्षाकर्मी तमाशबीन रहें। किसी ने भी गेट के बाहर जमा भीड़ के बीच सामाजिक दूरी का पालन कराने की कोशिश नहीं की। बैंक ऑफ बड़ौदा फतेहगंज पश्चिमी शाखा पर भी सुबह से भीड़ जमा हो गई। सामाजिक दूरी के लिए बनाए गए गोलों का लोगों ने प्रयोग ही नहीं किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फतेहगंज पश्चिमी के बाहर भी सुबह से ही महिला पुरुष सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। बैंकों के बाहर तैनात किए गए पुलिसकर्मी देखने को ही नहीं मिले।सोमवार को सारा दिन बैंक के बाहर गली में खाताधारकों की भीड़ लगी रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *