फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद भी बाजार में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल प्रशासन ने एक दिन छोड़कर एक दिन बाजार खोलने का रोस्टर जारी किया है लेकिन दुकानदार रोस्टर की अनदेखी कर रहे हैं। रविवार को भी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी व शहामतगंज बाजार में दोनों साइडों में दुकाने खुली दिखाई दी। इसके अलावा दुकानों पर सामाजिक दूरी व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। बताते चलें कि डीएम ने मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को उत्तर व पश्चिम दिशा वाली दुकान खोलने की अनुमति दी है जबकि सोमवार, बुधवार और शनिवार को दक्षिण व पूर्व दिशा की दुकानें खोलने का रोस्टर जारी किया है लेकिन कस्बा फतेहगंज पश्चिमी व शहर के शहामतगंज बाजार के कुछ दुकानदार रोस्टर की अनदेखी करके दुकानें खोल रहे है। कहने को बाजार में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहे लेकिन नियमों की अनदेखी करने वाले व्यापारियों को टोका तक नहीं। इसके अलावा शहामतगंज बाजार सुबह नौ बजे से खोलने की अनुमति है लेकिन आठ बजे ही दुकानें खोल कर बैठ जाते हैं। ऐसा ही हाल कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी है लोग सुबह आठ बजे ही दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं और रोस्टर के अनुसार बंद दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे बैठकर ग्राहकों को शटर उठा कर सामान देते दिखाई दिए लेकिन प्रशासन लगातार इसकी अनदेखी कर रहा है।।
बरेली से कपिल यादव