बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने से कस्बे के रेलवे स्टेशन का ढाई सौ मीटर एरिया सील कर गुरुवार को लोगों की आवाजाही रोक दी। इसके पहले दिन लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए काफी दिक्कत हुई। प्रशासन ने हॉटस्पॉट इलाके में डोर टू डोर आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाने का दावा किया, लेकिन यह कागजों में ही पूरा हो रहा है। रेलवे स्टेशन हॉटस्पॉट एरिया में गुरुवार की दोपहर तक न तो कोई दूध का वाहन आया और न ही सब्जी का। इससे लोग परेशान रहे। रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को पूरी तरह सील कर दिया गया है। हर गली में बांस-बल्ली लगाकर आवागमन रोक दिया गया है। घर में रखे सामान से खाना बनाकर खाया जा रहा है। लोगों के पास कोई नंबर भी नहीं है जिससे मदद मांगी जा सके। दूध व सब्जी की आपूर्ति न होने से लोगों को काफी समस्याएं उठानी पड रही है। ईओ आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद मोहल्ले में दूध व सब्जी पहुंचाने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया गया है। साथ ही उनके मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए। मोहल्ले में सप्लाई क्यों नही पहुंची, इसका पता लगाया जाएगा। हॉटस्पॉट में किसी को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव