बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार की सुबह एक खेत में एक बच्चे का शव मिला। वह बच्चा गुरुवार से गायब था। गले में डबल फंदा लगाकर हत्यारों ने उसकी हत्या की जिससे पुलिस गुमराह होकर हत्या को सुसाइड मान ले। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। थाना क्षेत्र के गांव नौगवां घाटमपुर के रहने वाले कड़ेराम मौर्य खेती किसानी करते है। उनका नौ वर्षीय बेटा हरीश गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र था। गुरुवार को पड़ोस में ही एक महिला की मौत होने पर पूरा घर वहां गया हुआ था। हरीश गांव में घूम रहा था। इस दौरान उसने गांव के ही एक खेत से भुंट्टा तोड़ लिया। जिसके बाद खेत के मालिक ने उसको पीट दिया था और घर पर शिकायत करने की बात कही थी। आरोप है कि इसके बाद से ही हरीश लापता था। गुरुवार की देर रात तक काफी तलाशने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर एक खेत में उसकी लाश पड़ी हुई दिखाई दी। जिसकी जानकारी होते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की लाश पेट की तरफ से उल्टी खेत में पड़ी थी। मृतक के गले मे झूले की रस्सी की तरह दो फंदे पड़े हुए थे। ताकि पुलिस घटना को सुसाइड मानकर जांच करें। मौके पर पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव