बरेली। जिम एसोसिएशन की ओर से बरेली के सभी जिम मालिकों की ओर से सतीपुर चौराहे पीलीभीत बाईपास पर केंद्र सरकार व यूपी सरकार से जिम खुलवाने की मांग को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। जिम मालिकों ने बॉडीवबिल्डिंग शो कर जिम के प्रति सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश की। उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द जिम को ओपन किया जाए। जिम मालिकों ने बताया कि उन्होंने बॉडीबिल्डिंग शो कर शुक्रवार को सरकार को जगाने का प्रयास किया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव व प्रवक्ता हैदर अली ने कहा कि अगर सरकार जिम नहीं खोलना चाहती तो जिम मालिकों के लिए राहत पैकेज जारी करे। जहां एक ओर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक शराब की दुकानें खोल दी गई वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाले जिम अभी तक बंद है। यह सरकार की दोहरी नीति है। कोरोना ने स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था दोनों पर ही चोट की है। जब पूरा भारत खोल दिया गया है तो सिर्फ जिम को भी खोल लेना चाहिए और जिम संचालकों के साथ भी न्याय होना चाहिए। इस मौके पर सपा नेता हाजी हसनैन फौजी, जिम संचालक राहिल खान, कमल कुमार, सोनू सागर, शिवा कुमार, सूर्या ब्लास्टर, सैयद रानू अली, शबाब हुसैन, ओवैस खान, आतिर खान, सलमान खान आदि संचालक थे।।
बरेली से कपिल यादव