बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल, छत्रपाल गंगवार एवं अन्य विधायक गणों को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। इसमें पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई है। प्रांतीय उपाध्यक्ष आफताब अहमद खां ने वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा देने की मांग उठाई है और कहा स्टाफ को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। जिला अध्यक्ष डॉ नरेश सिंह ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य ओमकार सिंह चौहान ने कहा कि सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए। इस मौके पर मंडलीय मंत्री डॉ रणविजय सिंह यादव, जिला मंत्री मुन्नेश कुमार, अमित, डॉ लाखन सिंह यादव, उपाध्यक्ष मुकुल मोहन जोशी, मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव