बरेली। बुधवार की देर रात ट्रक का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह बिजली के पोल से जा टकराया जिससे ट्रक में आग लग गई और धू – धू कर जल उठा। ट्रक में जैसे ही आग लगी तो ट्रक चालक और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। शहर के इज्जत नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक ट्रक बरेली-नैनीताल हाईवे पर जा रहा था, तभी अचानक ट्रक का टायर फट गया। टायर फट जाने से ट्रक पूरी तरह अनियंत्रित हो गया और एक बिजली के पोल से जा टकराया। पोल से टकराते ही एक जोरदार धमाका हुआ और धमाके के साथ ही ट्रक में आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक चालक और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगा। आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। कई घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।।
बरेली से कपिल यादव