बरेली। खंडहरनुमा मुर्गी फार्म में गुरुवार की सुबह पुलिस को एक दिव्यांग का शव पड़ा मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर के जैतीपुर का रामपाल उर्फ राजेश(45) पुत्र मनोहर लाल राठौर सुभाषनगर के सिठौरा में किराए के मकान में रहता था। कुछ साल पहले उसके शरीर के आधे हिस्से में फालिस मार गई थी। गुरुवार की सुबह रामपाल का शव उसके घर के पीछे खंडहरनुमा मुर्गी फार्म में पड़ा मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। इंस्पेक्टर सुभाषनगर हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि मृतक के शरीर पर एक भी चोट का निशान नहीं मिला है। मृतक शराब पीने का आदी था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों ने रामपाल की हत्या होने की आशंका जताई है लेकिन हत्या का कारण क्या है इस बाबत कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।।
बरेली से कपिल यादव