बरेली। बांसमंडी निवासी प्रसूता के संक्रमित पाए जाने के बाद मटकी चौकी शहर का नया हॉटस्पपाॅट बन गया है। इलाके की सभी गलियों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही लोग घरों से निकलकर कहीं आ-जा न सके, इसके लिए हर चौराहे पर पिकेट तैनात कर दी गई है। इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद संक्रमित महिला के संपर्क में आए लाेगों की तलाश शुरु कर दी गई है। साथ ही संक्रमण का सोर्स पता किए जाने की कवायद हो रही है। एसआरएमएस अस्पताल में भर्ती प्रसूता पांच जून को भर्ती हुई थी जिसके अगले दिन छह जून को उसने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसूता का सैंपल छह जून को लेने के बाद जांच के लिए भेजा गया था जिसकी मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से बच्चे को प्रसूता से अलग कर दिया गया और साथ ही रह रहे परिजनों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कोरोना संक्रमण उस तक कैसे पहुंचा। बांस मंडी निवासी प्रसूता के संक्रमित आने के बाद उसके संपर्क तलाशे जाने लगे। वह पांच जून को ही अपने घर से आकर एसआरएमएस में भर्ती हुई थी। इसके चलते बास मंडी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साहूकारा, हजियापुर और रामवाटिका के संक्रमितों तक संक्रमण कहां से पहुंचा। इसकी गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई थी कि दो और मरीज सामने आ गए। बांस मंडी की प्रसूता और एसआरएमएस का कर्मचारी कैसे संक्रमित हुआ, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। आशंका जताई जा रही है कि प्रसूता पूर्व में भी किसी अस्पताल में दिखाने गई हो वहां पर किसी के संपर्क में आने से संक्रमित हुई हो।।
बरेली से कपिल यादव