शाहजहाँपुर- जलालाबाद एव कलान तहसील में आज जिला अधिकारी शाहजहाँपुर अमृत त्रिपाठी ने लोक कल्याण मेला में पहुँच कर अवलोकन किया। यह मेला उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर तहसील कलांन एवं जलालाबाद में संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्यक्रम विकास खण्ड जलालाबाद में हुआ। लोक कल्याण मेला में जिला अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सभी विभागों के द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित लगाये गये स्टाॅलों/कैम्पों का अवलोकन स्टॉलों पर जा कर किया। इस मेले में भारी सख्या में लोग उपस्थित रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा