फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। अनलॉक बन में शहर व कस्बे में बाजार की भीड़ कम करने को डीएम ने सोमवार से नया रोस्टर लागू कर दिया जिसमें दक्षिण और पूर्व की दिशा की दुकानें खुली थी लेकिन दिशा भ्रम के चक्कर में सुबह उत्तर और पश्चिम दिशा के व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें खोल ली लेकिन पुलिस ने उन दुकानों को बंद करा दिया। दुकानें खोलने के लिए रोस्टर को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बरकरार रही। इसी असमंजस के कारण कई प्रमुुख बाजारों में दुकानें बंद ही रहीं, जबकि कुछ अन्य बाजारों में दोपहर तक खोलने के बाद बंद कर दिया गया। व्यापारियों ने बाएं और दाएं वाले रोस्टर फार्मूले पर रोष जताया। इसके साथ ही कुछ व्यापारी स्थानीय पुलिस के ज्यादा दखल से नाराज नजर आए। इस दौरान जो दुकानें खुली रही उन पर ग्राहक कम ही नजर आए हालांकि सड़क से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ खूब देखी गई सड़क पर आम दिनों जैसी भीड़ रही। अनलॉक वन लागू होने के आठवें दिन नया रोस्टर लागू हो गया लेकिन कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में भी दुकानें खोलने की दिशा भ्रम को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बरकरार रही। कस्बे के मुख्य मार्ग के व्यापारियों ने उत्तर व पश्चिम दिशा की दुकानें भी खोली थी लेकिन कुछ ही देर में पुलिस ने उन दुकानों को बंद करा दिया। इसके अलावा शाही चौराहे से भिटौरा चौराहे तक के व्यापारियों ने दोनों तरफ दुकाने खोली गई पुलिस ने ऑन दुकानों पर कोई गौर नहीं किया। जिस पर व्यापारी पुलिस के दखल पर नाराज नजर आए। प्रशासन की ओर से तय किए गए रोस्टर को लेकर असमंजस की स्थिति दूर नहीं हो पाई है। अभी तक व्यापारी दाएं और बाएं, दिवसों के आधार पर अनुमति और घंटों के हिसाब से दुकानें खोलने के विकल्पों को लेकर असमंजस में हैं।।
बरेली से कपिल यादव