बरेली। दबंगई दिखाने के लिए बाइक से कटरा चांद खां में फायरिंग करने वाले चुटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके घर में पलंग के नीचे छुपा कर रखा गया तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। फायरिंग में शामिल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस दौरान पुलिस ने फरार बदमाशों के रिश्तेदारों को भी उठाया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। बारादरी के कटरा चांद का मोहल्ले में मौर्या मंदिर के पास रहने वाले ओमप्रकाश के बेटे सचिन मौर्य कि शनिवार देर रात गोली मार दी गई थी बता दें कि सचिन अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद छत पर टहल रहा था इस दौरान रात करीब 10:30 बजे 6 बाइकों पर सवार करीब एक दर्जन युवक अचानक गली में पहुंचे गालियां देती हुई फायरिंग करने लगे इस दौरान सचिन ने अपने मोबाइल से फायरिंग करने वालों की वीडियो बनाना शुरू कर दी इस दौरान अचानक एक गोली उसके माथे में जा धंसी इस बीच उसकी भावी वर्षा 4 माह के बच्चे को गोद में लेकर दरवाजे से बाहर आई तो उनको भी निशाना बनाते हुए फायर कर दिया। दीवार से टकराकर गोली के कुछ छर्रे उनके पैर में लग गई। परिवार के लोग सचिन को शहर के निजी अस्पताल ले गए थे। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में इमरान, पंकज, विनोद, नाहिद उर्फ किरकिरी, अज्जी और अमन मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को अमन मौर्य उर्फ चुटियां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अमन के घर से पलंग के नीचे गद्दे में छिपाकर रखे तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस उनके परिजनों को उठाकर पूछताछ कर रही है। बाइक सवारों की फायरिंग में घायल हुए सेल्समैन सचिन की हालत नाजुक बनी हुई है।सचिन को लगातार ब्लड चढ़ाया जा रहा है। एसआरएमएस के डॉक्टरों ने सचिन की हालत गंभीर बताई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यही दहशतजदा परिजन भी उसके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं।।
बरेली से कपिल यादव