बरेली। अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन (आईएनओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर के निर्देशन में 21 जून को योग अपनाओ इम्युनिटी बढ़ाओ थीम पर योग दिवस मनाया जाएगा। जिसमें शारीरिक दूरी का पालन करते हुये योग प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे। बरेली जिला संयोजक प्रीति अग्रवाल ने बताया कि घर घर तक योग को पहुंचाने को हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रातः साढ़े छह बजे से साढ़े सात बजे के बीच एक घंटे के प्रसारण के माध्यम से देश भर के 26 राज्यों के 400 जिलों के लगभग दस हजार जिला व ब्लॉक समन्वयकों द्वारा न्यूनतम पांच लाख परिवारों को ऑनलाइन फेसबुक लाइव राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में जोड़कर घर- घर तक योग को पहुंचाने को प्रयासरत हैं। टीम की लवली गुप्ता, ज्योति शेखर, शीतल शेखर, हेमेंद्र कुमार, डॉ रेनू, सीमा भाटिया, शशि प्रिया बंसल, शोभा सिंह, अक्षिता त्रिपाठी, अमित कुमार, विदिता लोधी राजपूत, अर्चना मिश्रा, अवनीश कुमार मिश्रा, पारुल गुप्ता, अजय कुमार, शिल्पी गुप्ता, शेफाली दीक्षित, नीतू चौधरी, सुधा गंगवार के द्वारा बरेली के पशुपति विहार, सैनिक कॉलोनी, संजयनगर, बहेड़ी, डेलापीर, पिपरिया, मॉडल टाउन, नकटिया, सन सिटी, सुभाषनगर, अनुपम नगर, सुरेश शर्मा नगर, भूरा बहादुरपुर बहेड़ी, नारायण आवास कॉलोनी, अभय राजपुर नवाबगंज, राजेंद्र नगर, वीर सावरकर नगर, मुंशीनगर से योग किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव