सीतापुर- पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी द्वारा पुलिस लाइन के सभागार मे सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। इसके उपरान्त सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें सम्मिलित पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों से उनकी समस्याआें को सुना गया तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सभी थाना प्रभारियां व सैनिक सम्मेलन में सम्मिलित सभी कर्मचारियां को अनुशासन व जनता से अच्छा व्यवहार तथा सतर्क डयूटी करने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त अपराध समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान विशेष अपराधों की समीक्षा थानावार की गयी। शेष मुकदमों का जल्द से जल्द अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। लूट,चोरी,हत्या,वाहन चोरी,नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया, धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित अपहृता की बरामदगी व अभियुक्तां की गिरतारी हेतु निर्देशित किया गया, वांछित,वॉरटी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए तथा प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध किया जाए। गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी व पुरस्कार घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे साथ ही पुलिस महानिदेशक उप्र द्वारा माफियाआें के चिन्हीकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत भू-माफिया,अपराध माफिया को चिन्हित करें। गैंगस्टर से सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध एनबीडब्लू की कार्यवाही करें, जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास बनायें रखें व प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर तुरन्त कार्यवाही की जाये। आईजीआरएस,तहसील समाधान, थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो का समय से निस्तारण किया जाएं। गम्भीर मामलां में उच्चाधिकारियों को सूचित समय से करे थाने में आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार किया जाए, उनकी समस्या को सुना जाए व निस्तारण के लिये हलके के इंचार्ज व सिपाहियों को तुरन्त भेजा जाए राजस्व विभाग से सम्बन्धित आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल को अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी को साथ में लेकर समस्या का समाधान करवायें । अवैध शस्त्रो व क्षेत्र में बन रही अवैध मदिरा पर रोक लगाने,बरामदगी करने का सार्थक प्रयास करें व अभियुक्तो की गिरतारी हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक प्रभारी यातायात, पीआरओ व समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
– उदय सिंह गौर की सीतापुर से रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध पर की गोष्ठी
