वाराणसी/जंसा-जंसा थाना क्षेत्र के बरनी चौराहा पर बुधवार शाम साढ़े सात बजे बाइक-बाइक मे हुईं आमने सामने टक्कर मे एक की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर।बताया जाता है की लाला पटेल 30 वर्ष पुत्र रामनाथ पटेल निवासी बरनी पौना जैसे ही हाथी बाजार से बरनी पहुँचा ही था की अचानक पचवार के तरफ से आ रहे राजेश सिंह 35 वर्ष पुत्र भोला सिंह निवासी इसरवार सेवापुरी के बाइक मे आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी टक्कर मे राजेश सिंह के सर व चेहरे पर गम्भीर चोट लगने के कारण प्राथमिक उपचार कर उन्हे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया घटना की सूचना लगते ही परिजन आनन फानन मे बरनी पहुँचकर गम्भीर घायल पड़े राजेश को सिंह मेडिकल मलदहिया लेकर गये वही दूसरी तरफ लाला पटेल को भी हल्की चोटें आयी है घायल राजेश की बाइक पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गयी है प्रत्यक्ष दर्शीयों द्वारा बताया गया की लाला पटेल नशे मे धुत्त था और वह शराब का आदि था।
संवाददाता:-वाराणसी से एस के श्रीवास्तव विकास