*ताला काटकर चोरों ने की चोरी, गृह स्वामी के जागने पर बाइक छोड़ हुए फरार
बिहार/मझौलिया – सन्नाटा का पूरा फायदा इन दिनों चोरों को मिल रहा है ।चोरी का ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है ।बीती रात्रि मझौलिया थाना क्षेत्र के पंचायत बैठनिया भानाचक के वार्ड नंबर सात निवासी लालबाबू यादव के घर मे बकरी चोरी करने आये अज्ञात चोरों ने घरमे पेटी का ताला तोड़ कर गहना एवं नगदी दस हजार रुपये चोरी कर ली। फिर चोरों का गिरोह घर मे बंधी बकरी खोलने लगा । आहट पाकर जब गृह स्वामी ने विरोध किया तो चोरों ने उन्हें पकड़ लिया । हो हल्ला करने कर अज्ञात चोर बाइक छोड़ फरार हो गए ।
ग्रामीणों ने बताया कि आस – पास से एक माह के अंदर एक दर्जन से अधिक बकरी की चोरी हो चुकी है । वार्ड सदस्य पति रतन यादव ने इसकी सूचना दुरभाष पर मझौलिया थाना को दे दी है । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बाइक को जप्त कर लिया गया है । बाइक के नम्बर और कागजात से छानबीन शुरू कर दी गई है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट