शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में ईट भट्टे पर ईंट पाथने का कार्य करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट हो गई। जिसमें एक मजदूर व एक भट्टा मुनीम घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गंगा बिक्र फील्ड की है जहां भट्टे पर ही ईट पाथने का कार्य कर रहे मजदूर खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने गए थे आरोप है कि भट्टा मुनीम पर लकड़ी मांगने पर गुस्साए भट्टा मुनीम ने मजदूर को किसी बात को लेकर पीटना शुरू कर दिया जिसको लेकर आक्रोशित मजदूरों ने लाठी-डंडे लेकर बदायूं फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा | वहीं घटना की शिकायत मिर्जापुर थाने में की गई तो पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मजदूरों के लिए वापस भेज दिया। वहीं कुछ अन्य संभ्रांत लोगों ने भी मजदूरों को समझाया और मामले को रफा-दफा करा दिया |
अंकित कुमार शर्मा