बरेली – कोरोना महामारी पर जनमानस को लगातार जागरूक कर रहे अपने जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम ” रूबरू- 4 ” के माध्यम से आशीष कुमार जौहरी ने बताया कि अब हमें अपनी जागरूकता और सावधानियों के साथ ही जिंदगी को जीना होगा । पर्यावरण दिवस एवं स्वयं के जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए अपने जीवन में एक वृक्ष अपने हाथों से अवश्य लगाना चाहिए, इसलिए वह पिछले कई वर्षों से हमेशा अपने जन्म दिवस पर पांच पेड़ लगाते आ रहे हैं ! कोरोना महामारी से हुई जनमानस की पीड़ा को महसूस करते हुए उन्होंने अपना जन्म दिवस उत्सव नहीं मनाने का फैसला किया, एवं अपना जन्म दिवस उन कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया जो इस बीमारी से संक्रमित होकर अब हमारे बीच नहीं रहे या जो आज भी संक्रमित होकर जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं ।उन्होंने उन कोरोना योद्धाओं के प्रति भी आभार जताया जो तन-मन तथा धन से समाज सेवा में लगे हुए हैं ।
अपने जागरूकता अभियान कार्यक्रम रूबरू – 4 द्वारा लोगों को बाहर निकलने पर सावधानियां बरतने के सुझाव के साथ मास्क का प्रयोग आवश्यक बताया, एवं केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दिशा निर्देश का पालन करने के भी सुझाव दिए ! इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिवस की भी बधाई दी ।
केरल की घटना का संज्ञान देते हुए आशीष कुमार जौहरी ने एक गीत की लाइन से जनमानस को जगाने का प्रयास किया ! एक जानवर की जान आज इंसान ने ली है चुप क्यों है संसार ?…नफरत की दुनिया को छोड़ के प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार….! उन्होंने अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम रूबरू – 4 में भावुक होते हुए इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य करार दिया , साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस कृत्य के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की ! कार्यक्रम के अंत में ईश्वर से समस्त भारतवासियों के लिए खुशहाल जीवन, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की !
जागरुकता और सावधानी के साथ जिंदगी जीना आवश्यक : आशीष जौहरी
