बरेली। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार के नेतृत्व में सफाई शुक्रवार को वीडीए बीसी दिव्या मित्तल से मिलने पहुंचे। शास्त्री नगर स्थित खान मार्केट के पास कब्रिस्तान से सटी सरकारी पार्किंग स्तर पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जमीन कब्जा मुक्त कराने के साथ ही कब्जा धारक पर कार्रवाई की मांग की गई है। शास्त्री नगर के पार्षद गौरव सक्सेना ने वीसी को बताया कि कब्रिस्तान के पास सरकारी जमीन को लोग पार्किंग स्थल के तौर पर इस्तेमाल करते थे सार्वजनिक उपयोग के लिए इस जमीन को छोड़ा गया था। अब कॉलोनी के एक दबंग ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उस पार्किंग स्थल के आगे दो ट्रांसफार्मर लगे हुए है लेकिन भू माफियाओं ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके कब्जा कर लिया है जबकि अपनी निजी जमीन पर कोई भी ट्रांसफार्मर नहीं लगवाता। वीडीए वीसी दिव्या मित्तल से मुलाकात करने वालों में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, शक्ति कुमार मंगलम, अरुण यादव, भानु प्रताप सिंह, राजेश अग्रवाल, प्रेम मोहन अग्रवाल आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव