पूँछ(झांसी)अबैध शराब की बिक्री जोरो पर हैl कस्बा समेत क्षेत्र में अबैध कच्ची शराब की बिक्री सभी तिराहों व चौराहो पर जोरो से की जा रही है। शासन के निर्देशों को जिम्मेदार लोग मजाक बना रहे है। कस्बा के बस स्टैंड के समीप ही कच्ची शराब की एक खेप दिनभर खुले आम बिक्री की जाती है। वही महाराज गंज ढेरी सेसा हाइवे, सेरसा रोड पर महिलाओं द्वारा बिना डिग्री की हानिकारक शराब लोगो को दी जा रही है।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू