मुज़फ्फरनगर- जनपद मु0 नगर की नगर पालिका परिषद के ग्राउंड में बीते कई दिनों से अवैध पार्किंग के नाम पर शहर की जनता से खुले आम हो रही थी लूट कार व् बाइकों की पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का चल रहा था खुला खेल,पार्किंग के नाम पर 50 रुपये की पर्ची थमाई जा रही थी वाहन चालकों को ,इसकी शिकायत जब कुछ सभासदों ने पालिका प्रशासनिक अधिकारीयों से की गई तो उन्होंने दिया इसका गोल गोल जवाब अब सभासद शासन से इसकी शिकायत करने की कह रहे है बात।।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर की नगरपालिका परिषद के मैदान का है जहां बीते कुछ दिनों से अवैध रूप से वाहन पार्किंग चलाये जाने की शिकायत कुछ सभासदों ने की है।उन्होंने बताया की यहां मार्च में लोक डाऊन के चलते पार्किंग का ठेका खत्म हो गया था तथा लोक डाउन के बाद इसमें मिली छूट के चलते बीते कई दिनों से यहां लोग नगर पालिका की पर्चियां छपवाकर अवैध रूप से वाहन चालकों से 50 रुपये वाहन खड़ा करने के वसूल रहे थे ।
जिसकी उन्हें काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसके चलते उन्होंने कई ऐसे वाहन चालकों की विडियों भी बनाई जिनसे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के रूप में 50 रुपये वसूले गए साथ ही साथ उन्हें नगर पालिका की नाम वाली पर्ची भी सौंपी गई।
सभासदों ने इस तरह की विडियों बनाकर सोशल मिडिया पर भी जमकर वायरल कर दी ताकि जिला प्रशासन के साथ ही प्रदेश स्तर को भी यहां चल रहे अनैतिक कार्यों के सम्बन्ध में पता चल सके।
सभासदों ने बताया की जब उन्होंने इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उन्हें बताया की यह मामला मेरे संज्ञान में आया है इसकी जाँच कराई जायेगी ।
वहीं दूसरी तरफ सभासदों ने बताया की इसकी शिकायत वे लोग शासन स्तर से भी करेंगे।
रिपोर्ट भगत सिंह