बरेली। शिक्षकों के स्व प्रेरणा से आयोजित किए गए स्वाध्याय वेबिनार ज्ञानोदय एक मिशन एक प्रेरणा का शुभारंभ उपनिदेशक/ डाइट प्राचार्या शशि देवी शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से लगन के साथ नई योजनाओं के साथ जुड़कर काम करने को प्रोत्साहित किया। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में शैक्षिक स्तर को उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा लिखी गई हस्त पुस्तिकाएं आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह को लेकर ज्ञानोदय एक मिशन एक प्रेरणा कार्यक्रम एक वेबिनार के रूप में प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जनपद के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं स्व प्रेरित होकर बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। भारत विकास परिषद रूहेलखंड प्रांत के प्रांतीय शाखा एवं सदस्यता विस्तार प्रभारी राहुल यदुवंशी ने जनपद के हजारों शिक्षकों की उपरोक्त हस्त पुस्तिकाओं की 710 पेज की कॉपियों को पढ़ने में आ रही समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया जिसको एक वेबिनार के रूप मे लेकर आए। इस वेबिनार में भाषा, विज्ञान गणित विषयों के विषय विशेषज्ञ जिनके द्वारा इन पुस्तकों के लेखन व संपादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिदिन निश्चित समय अवधि में आकर उक्त कार्यक्रम को सुनते हैं एवं ज्ञानार्जन का लाभ उठाते है। विषय विशेषज्ञ के रूप में देश एवं प्रदेश में साहित्यकार के रूप में प्रसिद्ध राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के उप प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव, सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश के गुणवत्ता सेल में वरिष्ठ विशेषज्ञ रहे सेवानिवृत्त डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी, गोरखपुर डाइट में प्रवक्ता जय प्रकाश ओझा एवं राजकीय इंटर कॉलेज एटा की प्रवक्ता डॉ शिवानी यादव ने बच्चों में लर्निंग आउटकम्स प्राप्त करने, उनमें ज्ञान के अपार भंडार को पहचानने, उनकी क्षमताओं को विकसित करने एवं अधिगम के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए इन सभी बिंदुओं पर अपना ध्यान केंद्रित किया और बताया कि बेहतर शिक्षण योजनाओं के माध्यम से ही हम बेहतर शिक्षा दे सकते हैं।कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे राहुल यदुवंशी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम हमारी एक टेक्निकल टीम के द्वारा बड़ी मुस्तैदी के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसके प्रमुख सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह, मृदुला गंगवार, कुलदीप गंगवार, मनोज कुमार, सुश्री नम्रता वर्मा, अमित यादव, देवकुमारी, राजीव बाबू आदि सहित जनपद के चुनिंदा एआरपी एवं एसआरजी सभी मिलकर सहयोग कर रहे हैं। जनपद में जिला समन्वयक प्रशिक्षण के पद पर तैनात रहे डॉ. बीपी सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि प्रदेश में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो तीनों ही हस्त पुस्तिकाओं पर केंद्रित है। उन्होंने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी टेक्निकल टीम सहित सभी आयोजकों को बधाई दी है।।
बरेली से कपिल यादव