69000 शिक्षक भर्ती:कोर्ट के आदेश पर बीच में ही रोकनी पड़ी शिक्षकों की काउंसलिंग,अभ्यर्थी हुए मायूस

फरीदपुर, बरेली। बुधवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग की शुरुआत हुई। पहले दिन महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक की खबरों के बीच भी काउंसलिंग जारी है। रोक की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही काउंसलिंग को पहुंचे अभ्यर्थियों में में हड़कंप मच गया। इस बीच सोशल मीडिया पर भर्ती पर स्टे होने की सूचनाएं आते ही काउंसलिंग कराने आए अभ्यर्थियों के चेहरे पर निराशा दिखने लगी। हालांकि काउसंलिंग चलती रही। दोपहर करीब तीन बजे के आसपास सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का प्रक्रिया स्थगित होने का आदेश आया। इसके बाद आगे की सभी की काउसंलिंग निरस्त कर दी गईं। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर मे सुबह से ही काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी पहुंचने लगे। महिला अभ्यर्थियों के साथ एक-दो लोग आने के कारण भीड़ उमड़ पड़ी। कक्षों के बाहर व अन्दर सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई। सभी को जल्दी काउंसलिंग करानी थी इसलिए काउंटरों पर भीड़ दिखी। काउंसलिंग के लिए दस से अधिक ज्यादा काउंटर बनाए गए। हेल्पडेस्क बनाई गई। विभाग के सभी कर्मचारी काउंसलिंग में लगे रहे। डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने बताया कि अभी हमारे पास रोक के संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ही काउंसलिंग रोकी जाएगी। फिलहाल काउंसलिंग शांतिपूर्ण तरह से चल रही है। शासन के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने काउंसलिंग रोकने के निर्देश दिए हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया कोर्ट के आदेश पर अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है।
सोशल मीडिया पर स्टे की चर्चा, चलती रही काउंसलिंग
काउंसलिंग की शुरुआत हुई थी कि कुछ देर बाद ही इस बात की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगीं की भर्ती प्रक्रिया पर स्टे हो गया है। लेकिन इसका कोई आदेश विभाग के अधिकारियों तक न पहुंचने के कारण काउंसलिंग चलती रही। दोपहर तीन बजे के आसपास सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का आदेश मिला। इसके बाद अफसरों ने कहा कि जो चाहे वह काउसंलिंग करा सकता है। न चाहे तो वापस जा सकता है।
प्रक्रिया स्थगित होने से मायूस हुए अभ्यर्थी
बुधवार को सुबह ही काउंसलिंग के लिए पहुंच गईं। दोपहर में काउंसलिंग पूरी हो गई। इस बीच पता चला कि प्रक्रिया पर रोक लग गई तो लोग मायूस दिखे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *