बरेली। बच्चों को कारगर तरीके से पढ़ाने और सिखाने-समझाने के लिए परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के पास तकनीकों और प्रयोगों का पिटारा होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने बुनियादी शिक्षा को मजबूत आधार देने के लिए तीन पिटारे (मॉड्यूल) तैयार कराए हैं। जिसमे पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों की पढ़ाई की नींव मजबूत करने के लिए ‘आधारशिला’ मॉड्यूल विकसित किया गया है। दूसरा मॉड्यूल कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की रेमेडियल टीचिंग के लिए तैयार कराया गया है जिसे ‘ध्यानाकर्षण’ नाम दिया गया है। तीसरा मॉड्यूल जिसे ‘शिक्षण संग्रह’ नाम दिया गया है, ऐसा पिटारा होगा जिसमें लर्निंग आउटकम हासिल करने के लिए लेसन प्लान, टीचिंग प्लान, टाइमटेबल आदि भी होगा। इन तीनो मॉड्यूलो को ज्ञानोदय-एक मिशन एक प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह हस्तपुस्तिकाओं के ज्ञानार्जन हेतु छह दिवसीय वेबिनार का भव्य शुभारंभ पूर्व निर्धारित समय पर हुआ। जिसमें 260 अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वेबिनार की शुरुआत सोमबार को डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण के प्रथम दिन राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश यादव ने बताया कि लॉकडाउन में ज्ञानोदय वेबिनार एक नवाचारी अभिनव प्रयास है। जिसका उद्देश्य शिक्षकों द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित कर शिक्षकों व बच्चों के हित में अपने ज्ञान और कौशलों का निरंतर विकास करना है। अंत में राजकीय इंटर कॉलेज,एटा की प्रवक्ता डॉ शिवानी यादव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया। वेबीनार के दूसरे दिन एटा की प्रवक्ता डॉ शिवानी यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें 200 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। लखनऊ से विशिष्ट अतिथि डॉ एसके सोनी ने तीनों शैक्षिक ग्रंथों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आगे बताया कि अगर शिक्षक अपनी सफलता बच्चे की सफलता से जोड़ ले तो हमारे बच्चों में सुधार निश्चित रूप से होने लगेगा। हमें अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाना है और बिना किसी भेदभाव के बच्चे को स्नेह पूर्ण व्यवहार से आगे लाना है। कार्यक्रम का संचालन राहुल यदुवंशी ने बहुत ही कुशलता पूर्वक किया। वेबीनार के तीसरे दिन डाइट प्रवक्ता गोरखपुर जय प्रकाश ओझा ने गणितीय समझ के परिपेक्ष में फाउंडेशन लर्निंग, लर्निंग आउटकम व गतिविधि आधारित बेहतर शिक्षण योजना को बनाने हेतु व बच्चों को किस प्रकार सिखाया हुआ पढ़ाया जाए इस को बेहतर तरीके से सिखाया गया। तीसरे दिन भी उप प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव वाह वरिष्ठ डायट प्रवक्ता एटा डॉ शिवानी यादव और बरेली के जिला समन्वयक प्रशिक्षण डॉक्टर बीपी सिंह ने भी शिक्षकों को नए-नए तरीकों को बताया। तीसरे दिन भी कार्यक्रम का संचालन राहुल यदुवंशी ने किया।तकनीकी टीम में नम्रता वर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, मनोज गंगवार, कुलदीप गंगवार, मृदुला गंगवार, राजीव बाबू, अमित यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव