चन्दौली/(शहाबगंज)- जनपद में चलाये जा रहे सन्दिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान के अन्तर्गत को उ0नि0 बृजेश्वर यादव क्षेत्र भ्रमण में थे कि ग्राम पखनपुरा के पास एक महिला एक झोले में कुछ सामान लेकर जा रही थी कि अचानक झोले की डोरी टूट गयी और झोले से देशी शराब की बोतलें गिरने लगी। इस पर उक्त उ0नि0 व साथ में महिला आरक्षी द्वारा उक्त महिला से इस सम्बन्ध में पूछताछ किया तो वो कुछ नही बता सकी। इस पर अभियुक्ता को महिला कास्टेबल से गिरफ्तार करवाते हुए उसके पास से अवैध 45 शीशी अवैध देशी शऱाब को बरामद हुई।महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर 60 Ex. Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला अभियुक्त कलावती देवी पत्नी बुझावल शाह गोविन्दीपुर थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली की निवासी बताई गई है।
रिपोर्ट – सुनील विश्राम