बडागाँव पुलिस ने बुधवार को सायं कस्बा स्थित करवल बस्ती में छापा मारकर अवैध कच्ची शराब बना रहे चार महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी के अनुसार से एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सायं 5 बजे सहयोगियों के साथ पूरी करवल बस्ती को चारो तरफ से घेरकर तलाशी ली ।
मौके से 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
बारह भट्ठियां तोड़ी गयी । 4 कुंतल लहना नष्ट किया गया ।तथा 4 महिलाओ सहित बारह लोग मौके से गिरफ्तार किये गये ।पुलिस की कार्रवाई के दौरान करवल बस्ती में हड़कंप मच गया था ।
रिपोर्ट-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव