बरेली। शहर को स्मार्ट बनाने व सहूलियत देने के साथ-साथ विकास की गति को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है। चौपला ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के साथ ही जल निगम सीवर लाइन डालने के लिए चौपला पुलिस लाइन शाहमतगंज चौराहे से पेट्रोल पंप तक, जंक्शन माल गोदाम की तरफ जाने वाले मार्ग पर खुदाई करके मिट्टी से ही पाट दिया गया है। सामान्य दिनों में मिट्टी पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है। अमूमन हर साल जुलाई के पहले सप्ताह से बारिश होती है। जून में यदि बारिश से पहले सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो हल्की बारिश से ही चिकनी मिट्टी में इतनी फिसलन हो जाती है कि गाड़ी से लेकर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। फिर तेज बारिश होने पर यहां से निकल पाना भी मुश्किल हो जाएगा।
लेटलतीफ हो रहा सीवर खुदाई का कार्य
लॉक डाउन में रोस्टर के अनुसार दुकानें खुल रही हैं। रोडवेज बसों के लिए एक जून से अनुमति दी गई है। अधिकांश वाहन नहीं चल रहे हैं लेकिन अब लॉक डाउन फाइव में अधिकांश वाहनों को चलाने में छूट दी गई है। डीएम नीतीश कुमार ने जल निगम से कार्य प्रगति बढ़ाने के लिए कहा है। इसके बाद भी पुलिस लाइन के पास की खुदाई में लेटलतीफी बढ़ती जा रही है। वहीं जल निगम के अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि लेबर कम होने की वजह से कार्य धीमा हो रहा है। लेबर आने के बाद काम में तेजी आ सकेगी।
बारिश के दौरान निकलना होगा मुश्किल
चौपला, शाहमतगंज, जंक्शन माल गोदाम, सुभाषनगर पुलिया वाले मार्ग पर यदि जून से पहले सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो जुलाई में बारिश होने पर लोगों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। चिकनी मिट्टी में फिसलन के चलते हादसे होने की आशंका बनी रहेगी।
सुभाषनगर के लोगों को होगी बहुत ज्यादा परेशानी
सुभाषनगर में रहने वाले हजारों लोग प्रतिदिन पुलिया की तरफ से लोगों का आना जाना रहता है। बारिश में पुलिया में कई फीट तक पानी का भराव पहले से ही रहता है। जंक्शन माल गोदाम से सरन हॉस्पिटल में सीवर लाइन की खुदाई की गई है। खुदाई के बाद मिट्टी को समतल करके छोड़ा गया है। कई जगह से मिट्टी बैठ भी गई है। हल्की बारिश के दौरान फिसलन के चलते बाइक सवारों का चलना मुश्किल होता है। तेज रफ्तार पकड़ते ही वाइक फिसलने से लोग चोटिल हो रहे हैं। अगले महीने तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं होता है तो बारिश में राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाएगा।
प्रशासन की सख्ती से ओवरब्रिज निर्माण में तेजी
सेतु निगम द्वारा चौपला, लाल फाटक, सेटेलाइट और आईवीआरआई ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले दिनों डीएम नीतिश कुमार ने सेतु निगम अफसरों से कार्य की रफ्तार सुस्त होने पर नाराजगी जताई थी। डीएम की नाराजगी के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक बीके सेन ने इंजीनियरों को कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा तो चौपला और सेटेलाइट के ओवरब्रिज का निर्माण में तेजी देखी जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव