चंदौली । जिले के मुगलसराय से है जहां रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़े तालाब की झाड़ियों में भीषण आग लग जाने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आग की भयावहता इतनी तेज थी स्टेशन के यात्री भी सहम गए ।
बता दें कि मुगलसराय रेलवे स्टेशन के समीप बड़ा तालाब है जो बड़ी-बड़ी झाड़ियों से पटा रहता है और यह नशेड़ियों का जमावड़ा भी रहता है। डीजल इंजन में फ्यूल भरने के दौरान रिसने वाला डीजल तालाब के पानी पर फैला रहता है और अक्सर इस तालाब में भीषण आग की घटनाएं होती रहती हैं । बावजूद इसके रेल के अधिकारी नहीं चेतते।हैरानी तो इस बात की है की तालाब के समीप में ही IOC की आधा दर्जन टैंक बने है जिनमे लाखो लीटर डीजल स्टोर किया जाता है इस बात को लेकर लोग और भी ज्यादा दहशत में रहते हैं ।फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है।
इस संबंध में रेलवे सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है जो कि नियंत्रण में है इंजन डीजल भरते समय हुए डीजल रिसाव के कारण तेल फैल जाता है जिससे फैली हुई झाड़ियों में आग लगती वह जल्द ही विकराल रूप लेती हैं । जिससे एतिहात के तौर पर सावधानियां बरती जा रही है।
-सुनील विश्राम