रुड़की- रुड़की में महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी धर्मशाला में आयोजित जयंती समारोह में वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रतन दिए जाने ,रुड़की नगर में महात्मा ज्योतिबा फुले चौक का नामकरण तथा उत्तराखंड राज्य में पिछड़ों के लिए 27 फ़ीसदी आरक्षण दिए जाने की जोरदार मांग की गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्की राज सैनी की अध्यक्षता तथा शिक्षक नेता भोपाल सिंह सैनी के संचालन में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, धर्मशाला समिति के संरक्षक शिक्षाविद रतीराम शास्त्री, डॉ चेतन दास सैनी, लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ,भाजपा नेता श्यामवीर सैनी, शिक्षाविद डॉ श्याम सिंह नागियान, यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य प्रमोद सैनी, भाजपा नेता आदेश सैनी, नरेश सैनी चेयरमैन, बामसेफ नेता सत्यपाल सिंह, एस के सैनी, सुरेश चंद सैनी ने बोलते हुए कहा की महात्मा ज्योतिबा फुले के दिए मूल मंत्रों शिक्षित बनो ,संगठित रहो तथा संघर्ष करो पर चलकर ही समाज उन्नति के शिखर पर पहुंच सकता है हमें उनके जीवन आदर्शों संघर्षों और चुनौतियों को आज के परिवेश में आत्मसात करना बहुत जरूरी है। श्री शास्त्री जी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को अपना वैचारिक गुरु माना था । इस मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में कबूल सिंह , हरपाल सिंह आर्य, प्रेम सिंह ,जे पी सूर्य ,अमन सैनी, युवा नेता दीपक कैंथल, संजय सैनी, ताराचंद सैनी एडवोकेट, रघुवीर सिंह, संतोष सैनी ,वीरेंदर आचार्य, पूर्व प्रधानाचार्य मुल्कीराज सैनी, कलीराम सैनी ,चंद्रमोहन सैनी, समय सिंह सैनी ,तनुज राठी, धर्म सिंह सैनी सहित अनेक लोग शामिल रहे।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार