*मृतक की मां 1 वर्ष पूर्व फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
मझौलिया/बिहार – मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के मलाही टोला वार्ड नंबर 5 में एक 8 वर्षीय बच्चा का गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है इस बाबत बताया जाता है कि मृतक राकेश सहनी का पुत्र है। राकेश सहनी भी सन 2012 में सेंनवरिया से माधोपुर मलाही टोला लौटने के क्रम में बाइक दुर्घटना में पटना इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया था। वही उसकी पत्नी अनीता देवी 1 वर्ष पूर्व गला में फसरी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। इस बाबत बताया जाता है कि मृतक की दादी मोती देवी पति धुरुव सहनी अपने मकई के खेत में रखवाली कर रही थी वह जब घर लौटी तो एक कमरे में उसका पोता गौतम कुमार मरा पड़ा था। उसके गले पर निशान थे। इस बाबत मोती देवी ने बताया कि उसके पति बंगलोर में मजदूरी के कार्य करते हैं। लॉक डाउन में वहीं फंसे हैं। उसको किसी पर आशंका नहीं है पर उसके पोते का गला दबाकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता मलाई टोला पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया आवेदन नहीं मिला है। पर मामले की गहन जांच की जा रही है । ग्रामीण बताते हैं कि राकेश के दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र उपेंद्र कुमार 10 साल का है वही छोटा पुत्र गौतम कुमार 8 वर्ष का था जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है वहीं मृतक का एक फूआ भी है जिसकी शादी रक्सौल थाना क्षेत्र के कटगेनवा में हुई है। जैसी मुँह वैसी बात हो रही है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट