बरेली। मौसम ने जब अपना रुख बदला तो लोग कूलर एसी खरीदने के लिए उमड़ पड़े। दुकानों पर गर्मी दूर करने के चक्कर में लोगों ने सामाजिक दूरी का जरा से भी ख्याल नहीं रखा। कॉलेज रोड के साथ ही हिन्द टाकीज रोड पर भी दिन भर जाम लगता रहा। ऐसा ही हाल कस्बा फतेहगंज पश्चिमी का बिरहा लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना लोग भूल गए। कहीं भी ऐसा नहीं लग रहा था कि लॉक डाउन चल रहा है। बरेली कॉलेज रोड, निगम बाजार और हिन्द टाकीज रोड पर ही कूलर, पंखे और एसी की सबसे ज्यादा दुकाने हैं। रोस्टर के अनुसार मंगलवार को इन दुकानों को खोलना था लेकिन सुबह दुकान खोलने से पहले ही भीड़ आना शुरू हो गई। रिटेल के साथ ही थोक की भी जमकर बिक्री हुई। कूलर से ज्यादा एसी बिके। लॉक डाउन से हुए नुकसान की भरपाई में दुकानदार भी डट गए। उन्होंने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और न ही ग्राहकों ने। बिना मास्क के ही लोग खरीदारी करते रहे। वाहनों और ठेलों के कारण जाम लगा तो पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर कुछ देर के लिए जाम खुला। भीड़ देखकर पुलिस भी वहां ज्यादा देर नहीं रुकी। बटलर प्लाजा में भी मंगलवार को भीड़ ही भीड़ नजर आई। मोबाइल की दुकानों के साथ ही छोटे-छोटे स्टालों पर भी खासी भीड़ रही। लैपटॉप व मोबाइल की खूब बिक्री हुई दुकानदार और जनता ने सामाजिक दूरी का बिल्कुल ख्याल नहीं रखा। तमाम दुकानों पर सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था नहीं थी। बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण बटलर के अंदर भी जाम लगा रहा।।
बरेली से कपिल यादव