*सवर्ण चेतना सभा उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान शानू ने की अपील
*ईद की खुशी मनाने के बजाय हो सके तो गरीब जरूरतमंद व असहायों की करें मदद
हरदोई -देश में कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन के चलते सवर्ण चेतना सभा उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान सानू ने जिले के सभी मुस्लिम समाज के भाइयों से ईद ना मनाने की अपील की है उन्होंने कहा है कि देश हित में मुस्लिम परिवार इस बार की ईद ना मनाएं। उन्होंने कहा देश प्रेम से बड़ा कोई त्यौहार नहीं होता आज देश कोरोना महामारी के चलते गम में है जो हमारे बीच नहीं रहे हैं उन सभी पुण्य आत्माओं की शांति के लिए अल्लाह से दुआ करें और हो सके तो ईद की खुशी मनाने के बजाय गरीब, जरूरतमंदों असहायों की मदद करें उन्होंने लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की।
– आशीष सिंह,हरदोई