*जिला मेडिकल टीम ने मझौलिया स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंपा पीपीई किट
बिहार /मझौलिया- जिला मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में 25 पी पी ई किट तथा सभी चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा के लिए ग्लोब्स एवं मास्क चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अब्दुल सलाम को सौंपा। टीम के समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि
धरती के भगवान इस कीट को पहनकर मरीजो की और बेहतर सेवा कर सकेंगे । कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संसाधन उपलब्ध कराया गया है। ताकि कोरोना जैसे युद्ध से चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी लड़ सके ।इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार, डॉक्टर हेमंत पांडेय, विनय तिवारी समेत सभी चिकित्सक तथा एएनएम उपस्थित रहे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट