बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। अलग-अलग प्रदेशों से अपने गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए कड़ाके की धूप में समाजसेवियों ने टोल प्लाजा पर खाने के पैकेट बांटे यहां विभिन्न संस्थाएं सुबह 9 बजे से ही टोल प्लाजा पर आ गई थी।हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह,एवं मीडिया प्रभारी अजय प्रताप सिंह प्रवासी मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था कराई पंजाबी महासभा की अध्यक्ष नेहा साहनी, नीतू सेठी आरती पुरी शिल्पा शाहनी ने हैंड सैनिटाइजर और मास्क बांटे लाला हरवंश लाल एंड संस के कमल आनंद और कनाडा से आए अमृतपाल सिंह के सहयोग से जूस हैंड सैनिटाइजर खाने के पैकेट ,फ्रूटी खाने के बिस्कुट बांटे, कैथोलिक चर्च बरेली से आए फादर हैरी, बिशप इग्निशयन सिस्टर एल्सा ने कपड़े चप्पल बिस्कुट खाने के पैकेट पानी की बोतल बिस्किट बच्चों के कपड़े आदि बांटे।फादर शाह जी ने कहा आपदा की इस घड़ी में हम सभी भारतीय एक साथ हैं हम सब मिलकर इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट