बरेली। शासन में बेसिक स्कूलों में नए सत्र की तैयारियां तेज कर दी है। जिसमें बच्चों को दी जाने वाली यूनिफार्म को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से करवाने की कवायद शुरू हो गई है। हालांकि पिछले सत्र की यूनिफॉर्म का 25 प्रतिशत भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। यूनिफार्म वितरकों और प्रधानाध्यापकों में इसे नाराजगी है। प्रधानाध्यापकों ने बताया कि अभी पिछले सत्र की यूनीफार्म का 25 प्रतिशत भुगतान रह गया है। पिछले सत्र में कक्षा में हुए नवीन नामांकन के छात्र छात्राओं की यूनिफार्म का भी पैसा नहीं मिल पाया है। शिक्षा विभाग को सबसे पहले शेष धनराशि का भुगतान करवाना चाहिए। ताकि लॉकडाउन आर्थिक संकट से जूझ रहे वितरकों को कुछ राहत मिल सके।।
बरेली से कपिल यादव