बरेली। मुंबई से बरेली आए तीन लोगों को प्रशासन ने ट्रेस कर लिया है। तीनो कोरोना पॉजिटिव को बिथरी के कोरोना एल वन सेन्टर मे क्वॉरेंटाइन कराया गया है लेकिन उनके साथ अन्य 24 लोगों को तलाशने में प्रशासन नाकाम रहा है। जबकि उनका ट्रेस होना बहुत जरूरी है। चूंकि ट्रेस हुए तीनों लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है। ऐसे में माना जा रहा है कि साथ में आए अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव ही होंगे लेकिन वे प्रशासन से छिपकर अपने घरों में रह रहे है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आईवीआरआई में जांच के लिए 41 पुल सैंपल और 28 मरीजों के सैंपल भेजे गए थे। जिसमें सिरौली, मीरगंज के कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के परिजनों और करीबी भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक दो पूल सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले थे जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मीरगंज, सिरौली और बिहारीपुर के जो तीन लोग मुंबई से बरेली आए हैं उनके साथ आए अन्य लोग लापता हैं।प्रशासन उनको अब तक क्यों नहीं खोज पाया है जबकि मुंबई से आए हुए तीनों लोग जांच रिपोर्ट मे पॉजिटिव मिले है। मीरगंज और सिरौली के पॉजिटिव मरीजों ने बताया था कि उनके साथ मुंबई से कई लोग आए थे जो धीरे-धीरे रास्ते में उतर कर घर चले गए। वह बरेली में करीब 10 से 12 लोगों के साथ उतरे थे जबकि करीब 16 लोग बदायूं चले गए थे जिनका अब तक जिला प्रशासन कोई सुराग नहीं लगा सका है।।
बरेली से कपिल यादव