उत्तराखंड:6 वर्षो से क्षेत्र में नही पहुंची एएनएम,कैसे होगा टीकाकरण

पौड़ी।सरकार जहां टीकाकरण पर विशेष जोर दे रही है वहीं सीएचसी में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण काम के लिए ग्रामसभाओं के मानक पर यहां एक एक एएनएम की तैनाती होनी चाहिए।मगर ग्राम सभाओं में एएनएम ही नही है,जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण में भारी परेशानी हो रही है।
पौड़ी जिले के जयहरीखाल से 30 से 40 किलोमीटर दूर ग्राम सभा कोटखाल व चाई में एएनएम की कोई भी व्यवस्था नही है ग्राम प्रधान दीपक सिंह ने बताया कि एएनएम इस क्षेत्र में निर्मला देवी नाम की एएनएम है परंतु निर्मला देवी डेरियाखाल में टीकाकरण करती है और उनके क्षेत्र से डेरियाखाल 25 से 30 किलोमीटर दूर है। आजकल कोरोना महामारी के चलते गाड़िया बन्द है और लोगो को टीकाकरण कराने के लिए 1000 से 1500 रुपये में गाड़ी बुक करनी पड़ रही है सम्पन परिवार तो ये खर्चा वहन कर लेगा लेकिन गरीब परिवार कैसे टीकारण करवाये कई गर्भवती महिला व कई बच्चे टीकाकरण से वंचित हो गए हैं।
दो ग्राम सभा में लगभग 10 गांव है कोटा लमराड़ा, भुवाली, सोली, ढोर, कुनजोली ,चाइ, गिवाली, मठली, इन गावों के लोगो का कहना है कि कई बार कई टीके छूट जाते हैं ANM कभी गांव में नही आती और कई लोगो व खुद ग्राम सभा प्रधान का कहना है कि इस क्षेत्र की एएनएम कौन है ये भी हमे पता नहीं है।
जब मीडिया ने निर्मला देवी से पूछा कि वे क्षेत्र में क्यों नही जाती तो उनका कहना था कि उनके पास ये गांव नही आते ,जब चिकित्सा अधिकारी ज़हरीखाल डॉक्टर पांडे से मीडिया ने बात की तो उनका कहना था कि इस क्षेत्र में निर्मला देवी है।तो अब कौन झूठा है और कौन सच्चा ये भगवान ही जाने वही अब ग्राम प्रधान ने ज़हरिखाल ब्लॉक प्रमुख व चिकित्सा अधिकारी के लिए शिकायत पत्र भी भेजे दिया हैं।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *