बरेली। कोरोना-वायरस महामारी के सामने असहाय दुनिया भर के तमाम देशों की तरह भारत में भी ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है जो लॉकडाउन के चलते दो वक्त की रोटी के मोहताज हो गए हैं। जनपद बरेली में ऐसे गरीब, मजदूर और बेसहारा लोगों को जनसेवी संस्थान डेरा बाबा जयमल सिंह व राधास्वामी सत्संग की ओर से गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन वितरण कराया जा रहा है। पिछले 28 मार्च से लगातार सत्संग सेंटर के कार्यकर्ता व अनुयायी भूख से व्याकुल गरीबों का जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट बांटकर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सत्संग सेंटर से जुड़े ये लोग बताते हैं कि उनके आध्यात्मिक गुरु बाबा गुरविंदर सिंह के आदेश पर जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने का यह पुण्य कार्य पूरे देश में समान रूप से किया जा रहा है। बरेली में संस्था अपना सेवाकार्य जिला प्रशासन की अनुमति और सहमति से संचालित कर रही है। इसके तहत बरेली के हवाई अड्डा स्थल के निकट ग्राम परतापुर स्थित राधा स्वामी सत्संग सेंटर पर पिछले करीब एक महीने से रोजाना ही बड़ी मात्रा में भोजन के पैकेट बनवाए जा रहे हैं। भोजन के यह पैकेट प्रशासन की अनुमति से शहर में गरीबों की बस्तियों में सुव्यवस्थित तरीके से बंटवाए जाते हैं। जरूरतमंद लोग भोजन ग्रहण कर काफी तृप्त महसूस कर रहे हैं और संस्था के जनसेवी योद्धाओं को इस नेक कार्य के लिए ढेर सारा आशीर्वाद देकर उनकी सराहना कर रहे हैं। बरेली सत्संग सेंटर के सेक्रेटरी राजेश निलानी बड़े उत्साह के साथ कहते है कि जरूरतमंदों को भोजन बांटने का यह सेवा कार्य तब तक जारी रहेगा जब तक लॉकडाउन की अवधि समाप्त नहीं हो जाती। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से कभी भी मुश्किल समय आने पर इस तरह के जनसेवी कार्य सदैव किए जाते हैं।।
बरेली से कपिल यादव