बिहार /मझौलिया- प्रखंड के बढ़इयाटोला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मनरेगा के लगभग एक सौ मजदूर बांध मरम्मती कार्य को कर रहे है।इस कार्य से मजदूरों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है । इनका कहना है कि इस लॉकडाउन में हम सभी बेरोजगार थे हमलोग और हमारे बच्चे खाने के लिए एक एक दाने के लिए तरस रहे थे। मनरेगा कार्य को शुरू होने से राहत मिली है । जिससे हमारे बच्चे और हमलोग अपना पेट भर सकेंगे। इसके लिए हम सभी मजदूर यूनिट के तरफ से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम चंपारण बेतिया के जिलाअधिकारी को धन्यवाद देते है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट